WhatsApp Image 2025 07 13 at 12.27.57 1
|

जोन्हा जलप्रपात हादसा: 24 दिन बाद झाड़ियों में मिला डीपीएस शिक्षक का शव…

खबर को शेयर करें

रांची: रांची के जोन्हा जलप्रपात में 24 दिन पहले लापता हुए डीपीएस स्कूल के संगीत शिक्षक माइकल घोष का शव आखिरकार रविवार सुबह झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार 19 जून को माइकल घोष अपने दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे। इस दौरान वे फोटो खिंचवाते समय अचानक फिसल गए और जलप्रपात के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद से ही एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही थीं। लेकिन भारी बारिश और उफान के चलते रेस्क्यू अभियान में बार-बार बाधा आती रही।

थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि खोज अभियान में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया। टीमों ने लगभग 10 किलोमीटर दूर तक नदी के किनारे और जलधाराओं में तलाशी ली। शनिवार तक कोई सुराग नहीं मिला था, लेकिन रविवार सुबह ग्रामीणों को झाड़ियों में एक शव फंसा दिखा।

सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव की पहचान डीपीएस स्कूल रांची के म्यूजिक टीचर माइकल घोष के रूप में हुई। शव फॉल से करीब चार किलोमीटर दूर मिला।

घटना के बाद से घोष परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर मानसून के दौरान जलप्रपातों में बढ़े खतरे को लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत बताई जा रही है।