IMG 20240201 WA0010

Al Kabir Polytechnic College News:- अल-कबीर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने किया एक-दिवसीय औद्योगिक भ्रमण

खबर को शेयर करें

अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक-दिवसीय औद्योगिक भ्रमण एवं ई-वेस्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत दिनांक 27 एवं 30 जनवरी, 2024 को इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के 126 छात्र-छात्राओं ने जी०ओ०एम०डी०-|||, डी०वी०सी०, जमशेदपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया।यहाँ विद्यार्थियों ने हाईपावर वोल्टेज को स्टेप-डाउन कर टाटा स्टील, जुस्को एवं अन्य उद्यमों को डिस्ट्रीब्यूशन करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जाना।

IMG 20240201 WA0011

ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित समस्त गतिविधियों को प्रायोगिक रूप में देखने, जानने और समझने के लिए एक दिवसीय भ्रमण लाभकारी रहा। 30 जनवरी, 2024 को अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के यांत्रिकी विभाग के अंतिम वर्ष के 102 छात्र-छात्राओं ने आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने मैनुफैक्चरींग सेक्टर में प्रयुक्त होने वाले अनेक मशीनों के संचालन को नजदीक से देखा। प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने डी०वी०सी० व आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके सहयोग की प्रशंसा की। उद्योग और शैक्षणिक संस्थान का आपसी सहयोग एवं समन्वय विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान एवं हित में अति आवश्यक है।आज 31 जनवरी, 2024 को हुलाडेक रिसाइक्लिंग प्रा०लि०, जमशेदपुर ने ई-वेस्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अल-कबीर पॉलिटेक्निक के सभागार में किया। इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग तथा कम्प्यूटर साइंस एवं इंजी० के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में घरेलू एवं व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों को उपयोग के बाद कचरा में नहीं डालकर उसके रिसाइक्लिंग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई।

IMG 20240201 WA0009 1