Untitled 170

अगस्त 2025 में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: अगस्त 2025 में बैंक ग्राहकों को सावधानी से अपनी बैंकिंग योजनाएं बनानी होंगी क्योंकि इस महीने करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है जिसमें कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं। इससे महीने के लगभग आधे दिनों में सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा।हर महीने की तरह अगस्त में भी सभी रविवार और दूसरा तथा चौथा शनिवार नियमित अवकाश रहेगा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त 2025 की राज्यवार बैंक छुट्टियों की सूची इस प्रकार है –8 अगस्त को सिक्किम में टेंडोंग लो रुम फात, 9 अगस्त को सभी राज्यों में दूसरा शनिवार, 10 अगस्त को रविवार, 13 अगस्त को इंफाल में पैट्रियट डे, 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को कई राज्यों में जन्माष्टमी, 17 अगस्त को रविवार, 19 अगस्त को अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम जयंती, 23 अगस्त को चौथा शनिवार, 24 अगस्त को रविवार, 25 अगस्त को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव तिथि, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न राज्यों में अवकाश और 31 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाओं में कामकाज बंद रहेगा लेकिन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। हालांकि चेक क्लीयरिंग, पासबुक प्रिंटिंग और नकद जमा या निकासी जैसे कामों के लिए ग्राहकों को शाखा में जाना जरूरी होता है। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों की सूची देखकर ही अपने बैंक से जुड़े कामों की योजना बनाएं ताकि समय की बचत हो और किसी असुविधा से बचा जा सके।