InShot 20240130 221312367 scaled 1

Jharkhand Latest News:- बिहार के बाद क्या अब झारखंड में भी होगा सत्ता परिवर्तन ? मुख्यमंत्री के अहम बैठक में नहीं दिखे 7 विधायक

खबर को शेयर करें

Jharkhand Hemant Soren Live :- कल 31 जनवरी हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी। इससे पहले हेमंत सोरेन ने आज दो अहम बैठक की, शाम के वक्त सत्ता धारी पार्टी के विधायको के साथ बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में 7 विधायक नदारद दिखे जिसमें हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन एवं उनकी भाभी सीता सोरेन शामिल है।

इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि यह सभी सात विधायक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम पद के प्रस्तावित नाम पर नाखुश है अब इसके बाद देखना है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद क्या अब झारखंड में भी यही होने वाला है।