1000217128
|

Jamshedpur: मानगो डिमना रोड में मची अफरा-तफरी, फ्लाईओवर पिलर लदा ट्रेलर जा घुसा दुकान में, बड़ा हादसा टला…

खबर को शेयर करें
1000217128

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। फ्लाईओवर निर्माण सामग्री से लदा एक भारी ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर दरभंगा डेयरी के पास मधुसूदन विला स्थित एक बंद दुकान में जा घुसा।

1000217127

ट्रेलर पर फ्लाईओवर के लिए इस्तेमाल होने वाला भारी पिलर लदा हुआ था। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त दुकान बंद थी वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। इस हादसे में एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हुआ जिससे आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई।

1000217123

जानकारी के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में डिमना चौक की ओर बढ़ रहा था तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे एम.ए. इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान के बाहर खड़ी इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर के गेट पर लदे भारी पिलर ने टक्कर को और भी गंभीर बना दिया।

1000217124
Oplus_0

हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने बताया कि पिलर को उतारते समय ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था जिससे यह घटना हुई। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में था और इसी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही मानगो और उलीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले भीड़ हटाई और ट्रैफिक को सामान्य किया।

1000217125

ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया गया। फिलहाल ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसकी मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।