child rescue 585x305 1

रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने दो नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू

खबर को शेयर करें

रांची: रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत रांची रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। 7 जुलाई को प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर हुआ।अभियान के दौरान आरपीएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने दोनों बच्चों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा।

पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम प्रकाश एक्का (11 वर्ष) और मनोज टोप्पो (10 वर्ष) बताए। दोनों रांची के चुटिया इलाके के रहने वाले हैं।बच्चों ने आरपीएफ को बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इसी वजह से वे बिना बताए स्टेशन आ गए थे, ताकि कोई काम तलाशकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।आरपीएफ की टीम ने दोनों बच्चों को पोस्ट पर लाकर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।

इसके बाद उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के सुपुर्द कर दिया गया।आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या आरपीएफ को दें, ताकि मानव तस्करी जैसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।