भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बड़ी जीत: IND vs ENG मुकाबले में 58 साल बाद एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, शुभमन गिल की कप्तानी में 366 रन से इंग्लैंड को हराया…

Azad Reporter desk/ Sports: भारत ने इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एजबेस्टन के मैदान पर भारत को जीत का इंतज़ार पिछले 58 वर्षों से था जो अब जाकर खत्म हुआ। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। और यह भी पहली बार हुआ कि इस मैदान पर भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान शुभमन गिल बने हैं। गिल ने इस टेस्ट मैच में शानदार कप्तानी करते हुए खुद दोनों पारियों में शतक लगाए पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की जोरदार पारी खेली।
भारत ने इस दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिराज की घातक गेंदबाज़ी के सामने 407 रन पर सिमट गई। सिराज ने इस पारी में 6 विकेट चटकाए और भारत को 180 रन की अहम बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में भी भारत ने दमदार बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस बार भी कप्तान गिल ने शतक जड़ा जबकि राहुल, पंत और जडेजा ने भी अर्धशतक जमाए।
इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य मिला लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली। आकाश दीप ने दूसरी पारी में कहर ढाते हुए 6 विकेट झटके और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 242 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 366 रन से जीत लिया।
अगर एजबेस्टन में भारत के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत को 132 रन से हार मिली थी। इसके बाद 1974 में अजित वाडेकर की कप्तानी में पारी और 78 रन से 1979 में वेंकटराघवन की कप्तानी में पारी और 83 रन से 1996 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में 8 विकेट से 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में पारी और 242 रन से और 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में 31 रन से हार मिली थी। 1986 में कपिल देव की कप्तानी में एक मैच ड्रॉ रहा था जबकि 2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत 7 विकेट से हार गया था। लेकिन अब 2025 में शुभमन गिल ने इतिहास बदल दिया और भारत को 366 रन से जीत दिला दी।
ये जीत सिर्फ एक स्कोर नहीं है ये उस भरोसे और मेहनत की पहचान है जो भारतीय टीम ने सालों तक लगाई।