IMG 20240129 151206

Jamshedpur Police Mobile Distribution:- जमशेदपुर पुलिस की एक ऐसी पहल, जिससे अब हर तरफ हो रही है उनकी चर्चा।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Police:- जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी पहल करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए, चोरी हुए मोबाइल को उनके असली मालिक तक पहुंचाने का कार्य किया है। जमशेदपुर पुलिस द्वारा आज कुल 351 मोबाइल लौटाया गया है।

जमशेदपुर पुलिस द्वारा साकची थाना में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के तहत इन सभी मोबाइल के असली मालिक को बुलाकर उन को मोबाइल सौंपा गया।

जमशेदपुर पुलिस द्वारा यह सातवां अभियान था जब जमशेदपुर पुलिस ने गुम या चोरी हुए मोबाइल को उनके असली मालिक तक पहुंचाया

मोबाइल पा कर लोगों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी और सब जमशेदपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे थे।

अब तक जमशेदपुर पुलिस द्वारा कुल 1788 फोन लौटआया जा चुका है। आज के इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, CCR डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी मौजूद थे