GST कार्यालय की दीवार टूटी, बारिश के बीच हुआ ये हादसा…
रांची: GST राजस्व संग्रहण कार्यालय, राज्य-कर भवन में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब भवन के पिछले हिस्से की जर्जर चहारदीवारी अचानक ढह गई। यह घटना शहर के कचहरी रोड स्थित कार्यालय में लगातार हो रही बारिश के बीच हुई, जिससे परिसर में मौजूद लोगों में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, यह चहारदीवारी काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी थी, जिसकी मरम्मत वर्षों से नहीं हुई थी। बारिश की वजह से दीवार की ईंटें और प्लास्टर टूटकर जमीन पर गिरने लगे, जिससे राज्य-कर भवन का पिछला हिस्सा पूरी तरह असुरक्षित हो गया है।घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने रांची स्थित मुख्यालय को मामले की जानकारी दे दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चहारदीवारी की हालत पहले से ही बेहद खराब थी और शुरुआती बारिश में ही वह गिर गई।
कार्यालय परिसर में कई पुरानी जब्त गाड़ियां और उन पर लोड सामान रखे गए हैं, जो अब असुरक्षित हो गए हैं। दीवार गिरने के बाद किसी भी समय परिसर में घुसपैठ या नुकसान की आशंका है। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने जल्द से जल्द दीवार की मरम्मत या नए सिरे से निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके।