1000213161

100 नंबर की परीक्षा थी मार्क्स मिल गए 257, 30 नंबर के प्रैक्टिकल में आए 225! बिहार में बह रही है ज्ञान की गंगा उल्टी…

खबर को शेयर करें
1000213161

Azad Reporter desk: बिहार की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRAU) मुजफ्फरपुर ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिस पर यकीन करना भी मुश्किल है। PG थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में कुछ छात्रों को 100 नंबर की परीक्षा में 257 अंक दे दिए गए। इतना ही नहीं 30 अंकों के प्रैक्टिकल में 225 नंबर तक दे डाले गए।

इस भारी गड़बड़ी के बाद छात्र-छात्राएं सदमे में हैं। कुछ छात्रों के मार्कशीट में तो उन्हें फेल दिखा दिया गया जबकि उन्होंने पहले के सेमेस्टर में अच्छा प्रदर्शन किया था। कई छात्रों की मार्कशीट रोक दी गई है। अब छात्र यूनिवर्सिटी ऑफिस और कॉलेज के चक्कर काटने को मजबूर हैं। मानसिक तनाव और करियर की चिंता से वे बेहद परेशान हैं।

BRAU की यह पहली गलती नहीं है। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ियों की खबरें आती रही हैं चाहे वो उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन हो अंक जोड़ने की प्रक्रिया या फिर समय पर रिजल्ट जारी करना।

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की इस तरह की लापरवाही से उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है लेकिन हर बार प्रशासन इसे मामूली चूक बताकर टाल देता है।

मामले पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने सफाई दी है कि यह गड़बड़ी तकनीकी या मानवीय भूल के कारण हुई है। उन्होंने दावा किया है कि अगले 48 घंटों में सभी गड़बड़ियों को ठीक कर दिया जाएगा।

फिलहाल सवाल ये है कि क्या ये शिक्षा और स्टूडेंट्स के भविष्य पर मज़ाक नहीं है?