InShot 20240128 233545282

Jamshedpur Media Cup:-13 फरवरी से शुरू होगा जमशेदपुर प्रेस क्लब का मीडिया कप।

खबर को शेयर करें

Media Cup Jamshedpur: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा पूर्वी सिंहभूम के सम्मानित पत्रकारों के लिए मीडिया कप का आयोजन किया जा रहा है । इस बार टूर्नामेंट ड्यूज बॉल और टेनिस बॉल दोनों में कराया जाएगा।

क्लब के द्वारा यह घोषणा कर दी गई है कि आगामी 13 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा।

टूर्नामेंट की कुछ शुरुआती मैच टेल्को ग्राउंड में कराया जाएगा और फिर उसके बाद सभी बचे मैच कीनन स्टेडियम में खेला जाएगा।