Annual Cultural Programme Of Zain International School:- जैन इंटरनेशनल स्कूल तमुलिया के वार्षिक कल्चरल प्रोग्राम का हुआ आयोजन , बच्चो ने दिखाईं अपनी प्रतिभाएं।
कपाली तमोलिया स्तिथ जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल की ओर से कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन रविवार 28 जनवरी को अनमोल पैलेस में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील जमशेदपुर स्पोर्ट् मैनेजर हसन ईमाम मलिक एवं झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट गुलरेज अंसारी मौजूद रहें इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी कक्षा के विद्यार्थियो ने अपनी अपनी प्रतिभाओं को जज ,गेस्ट एवं अभिभावकों के सामने दिखाया जिनमे वेलकम स्पीच, वेलकम डांस, एक्टिंग, नज़्म, बॉलीवुड डांस, झारखंड का लोक नृत्य मुख्य रूप से शामिल था इस कार्यक्रम में बच्चो ने सेव ट्री का मैसेज, एक बेहतरीन एक्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया।

बच्चों ने समाज में यह संदेश दिया के वृक्ष हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है और हमें इसे काटने से बचना चाहिए।
इस कार्यक्रम के बारे में प्रिंसिपल मिसेज शेख तराना ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि बच्चे अपने देश की संस्कृति को समझे और पढ़ाई के साथ साथ यह भी जाने कि उन्हें और किस एक्टिविटीज की ज़रूरत है वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल की स्थापना 2014 में इस मकसद से की गई थी कि सभी बच्चो को एक बेहतर तालीम दी जाए वहीं एडवोकेट झारखंड हाई कोर्ट मोहम्मद गुलरेज अख्तर अंसारी ने बताया कि किसी के जीवन में कामयाबी का जो मंत्र होता है वो एजुकेशन है और जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।

