1000211355

Jamshedpur: सोनारी में सिद्दू-कान्हू का पोस्टर और बोर्ड हटाने पर बवाल, हुई जमकर मारपीट, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में…

खबर को शेयर करें
1000211355

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के टिलू भट्ठा बस्ती के पास विवादित जमीन पर सिद्दू-कान्हू का पोस्टर और बोर्ड लगाए जाने को लेकर सोमवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में आनंद पांडेय समेत कई लोग घायल हो गए।

बताया गया कि आदर्शनगर से टिलू भट्ठा बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक बोर्ड लगाया गया था जिसमें बस्ती का नाम ‘सिद्दू कान्हू बस्ती’ लिखा गया और एक प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई थी। यह जमीन पहले से ही विवादित है और इसको लेकर झामुमो के पूर्व नेता स्व. टिलू सरदार के पुत्र समीर सरदार और आनंद पांडेय, अविनाश पांडेय, सोमनाथ पांडेय व अशोक सिंह के गुटों के बीच विवाद चल रहा है।

सोमवार शाम करीब 5 बजे आनंद पांडेय और उनके साथियों ने वहां से बोर्ड हटा दिया और पोस्टर को फाड़ दिया। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आनंद पांडेय और उनके साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। बस्ती के लोगों ने सोनारी थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लोगों ने जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।