चॉकलेट मांगी तो मिली मौत! लातूर में पिता ने चार साल की मासूम बेटी की साड़ी से गला घोंटकर कर दी हत्या…

Azad Reporter desk/ Maharashtra: वो सिर्फ चॉकलेट चाहती थी नन्हे हाथों से पिता से कुछ सिक्के मांगे थे पर उसे क्या पता था कि वही हाथ उसकी जिंदगी छीन लेंगे।
महाराष्ट्र के लातूर जिले से आई इस दर्दनाक खबर ने हर उस दिल को तोड़ दिया है जो इंसानियत में भरोसा करता है। भीमा टांडा गांव में रहने वाले बालाजी राठौड़ ने शराब के नशे में अपनी ही चार साल की बेटी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्ची ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी बालाजी शराब का आदी था और पत्नी वर्षा से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। वर्षा पति को छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। सोमवार दोपहर आरुषि ने मासूमियत से अपने पिता से चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। लेकिन पिता ने प्यार देने की बजाय उसे दर्द दे दिया ऐसा दर्द जिससे वो कभी उबर नहीं सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची की मां वर्षा ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को मृत्युदंड देने की मांग की है।
एक मासूम बच्ची सिर्फ चॉकलेट की ख्वाहिश लेकर आई थी लेकिन लौट गई एक कफ़न में लिपटकर। हम एक ऐसे समाज में जी रहे हैं जहाँ अब ये भी समझ नहीं आता कि कब एक बाप का हाथ बेटी के सिर पर होगा और कब उसी हाथ से उसका गला घोंटा जाएगा।