1000211170

बारिश का एक नज़ारा ऐसा भी! हिमाचल की बारिश ने छीन ली 39 ज़िंदगियां, 129 सड़कें बंद, टनल में फंसीं गाड़ियां, स्कूलों पर लगे ताले…

खबर को शेयर करें
1000211170

Azad Reporter desk: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बनकर बरस रहा है। रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अब तक 39 लोगों की जान ले ली है। हालात इतने खराब हैं कि राज्यभर की 129 सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

सबसे चिंताजनक स्थिति मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर देखने को मिली जहां थलौट की भुभु जोत टनल के पास भूस्खलन हुआ। इस हादसे में टनल के अंदर कई गाड़ियां फंस गईं जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना पड़ा। लगातार बारिश और टूटती पहाड़ियां लोगों के लिए खतरे का कारण बन चुकी हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के चार जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। कई जगहों पर सड़कें धंस चुकी हैं और पहाड़ खिसकने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिन और भी भारी पड़ सकते हैं। राज्य के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।