जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र! बरसात शुरू होते ही डूबने लगे सबर बस्ती के घर, भूखे पेट रात गुजारने को मजबूर परिवार…

Jamshedpur news: शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश ने बड़ाखुर्शी पंचायत की दारीसाई सबर बस्ती में तबाही मचा दी है। तेज बारिश के चलते बस्ती के घरों में पानी घुस गया है जिससे पूरी बस्ती तालाब में तब्दील हो गई है।
बस्ती के लोगों का कहना है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण हर साल की तरह इस बार भी उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में रखा चावल, आटा, और अन्य खाद्य सामग्री भीग गई है जिस वजह से अधिकांश घरों में चूल्हा तक नहीं जल पाया।
सबर समुदाय के कई परिवार मजबूरी में दिनभर खाली पेट बिताने को मजबूर हैं। यहां लोग घर में घुसे पानी को बाल्टी से निकलने में जुटे है कई लोग खटिया पर बैठकर ही रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं।
बस्तीवासियों ने बताया कि बारिश होते ही उनका यही हाल हो जाता है पर अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इस बार हालात और भी खराब हैं।
इन हालातों से परेशान सबर परिवारों ने प्रशासन से तुरंत मदद और स्थायी समाधान की गुहार लगाई है।