नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में चतरा जिला देश में अव्वल, 10 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से होगा सम्मानित…

Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले ने नीति आयोग द्वारा जारी मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश के 112 आकांक्षी जिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जिले को नीति आयोग की ओर से 10 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
यह सफलता जिले के प्रशासन विभिन्न विभागों और जनता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बहुआयामी प्रगति के चलते चतरा ने यह सम्मान हासिल किया है।
नीति आयोग ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की। आयोग ने चतरा जिले के नवाचारों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की और इसे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
इस मौके पर उपायुक्त कीर्ति श्री ने जिले की इस उपलब्धि पर पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों और जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है और हम सब मिलकर इस प्रगति को आगे भी जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
इसके अलावा गढ़वा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सराहा गया है।
इस पुरस्कार राशि का उपयोग जिले में विकासात्मक पहलों को और अधिक गति देने के लिए किया जाएगा।