मानगो के Al Hera Library में CA शकीना जहां को किया गया सम्मानित
Jamshedpur:- CA परीक्षा को अपनी कड़ी मेहनत के बल पर पास करने वाली Shakina Jahan को मानगो के AL HERA LIBRARY किया गया सम्मानित ।
सीए जैसी कठिन परीक्षा पास कर शहर का नाम रौशन करने वाली सकीना जहां को शुक्रवार को मानगो जवाहर नगर अल हेरा लोब्रारी में मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सकीना जहां ने बताया कि किस स्ट्रेटजी के साथ उन्होंने पढ़ाई की और इस सफलता को हासिल किया।
सकीना ने आने वाले वक्त में सीए परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कामयाब होने के कुछ टिप्स भी दिए है।
अल हेरा लाइब्रेरी के प्रेसीडेंट मोहम्मद शाहनवाज कमर ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से लाइब्रेरी चला रहे हैं ताकि विद्यार्थी यहां आकर पढ़ाई करें और अपने सपनो को पूरा करें इसलिए अगर कोई विद्यार्थी इस लाइब्रेरी में पढ़ना चाहते हैं तो यहां ज़रूर जाएं यह बिल्कुल निशुल्क है पता अल हेरा लाइब्रेरी रोड नंबर 9 जवाहर नगर मेन रोड मानगो जमशेदपुर।
