1000208004

धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गे धरे गए, सड़कों पर पैदल मार्च कराकर दिखाया गया कानून का डर…

खबर को शेयर करें
1000208004

Jharkhand: खतरनाक गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह पर धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रंगदारी और अपराध की दुनिया में दहशत फैलाने वाले प्रिंस खान के 9 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 5 पिस्टल, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम पिछले साल हुए शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी सामने आए थे। पुलिस के अनुसार ये लोग प्रिंस खान के इशारे पर रंगदारी वसूलते थे और व्यवसायियों को धमकाते थे।

धनबाद के नए SSP प्रभात कुमार ने पदभार संभालने के एक महीने के अंदर ही ये सख्त कार्रवाई की। उन्होंने अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म करने के बजाय आम जनता को विश्वास दिलाने के लिए इन आरोपियों को रणधीर वर्मा चौक से जेल तक पैदल मार्च कराया। इस दौरान सड़क पर लोगों की नजरें इन अपराधियों पर टिकी रहीं और हर कोई पूछता दिखा ये कौन हैं?

गिरफ्तार हुए आरोपियों में शामिल हैं—
मो. हाशिम (पश्चिम सिंहभूम, चक्रधरपुर)
पीर मोहम्मद उर्फ गबरू (24 वर्ष)
अजय कांडियांग, बबलू कांडियांग, पिंटू लोहार (मानगो, पूर्वी सिंहभूम)
मो. एहसान (सरायकेला-खरसांवा)
मो. सरवर, तनवीर आलम, सैफ अली उर्फ मुन्ना (धनबाद)

SSP प्रभात कुमार ने बताया कि ये सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की गई। सभी आरोपी प्रिंस खान के लिए काम करते थे और शहाबुद्दीन की हत्या में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है।