Jamshedpur: मस्जिद ए मोहम्मदी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन।

मानगो ज़ाकिर नगर चौक स्थित मस्जिद ए मोहम्मदी में (Taqui Shamima Foundation) तकी शमीमा फाउंडेशन एवं मस्जिद ए मोहम्मदी प्रबंधक के साझा प्रयास से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शनिवार सुबह 10:00 बजे से किया गया।

इस जांच शिविर में केयर नेतरम अस्पताल के माहिरिन डॉक्टर मौजूद थे। मस्जिद के इमाम सफदर आलम में बताया कि कैंप 3:30 बजे तक चलेगी और आसपास के लोगों से उन्होंने गुजारिश की है इस कैंप में आकर फायदा उठाएं । इस कैंप में मोतियाबिंद ग्रसित लोगों का मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा।
प्रबंधक कमेटी के जीशान खान ने बताया कि अगर कोई संस्था को मस्जिद का प्रांगण किसी सामाजिक कार्य में करना है तो वह मस्जिद कमेटी से संपर्क कर सकते हैं