वंदे भारत में सीट न देने पर भड़के BJP विधायक!! खुद सामने खड़े होकर समर्थकों से कराई यात्री की पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना…

दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीट बदलने के विवाद पर बड़ा बवाल हो गया। झांसी जिले के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के साथ सफर कर रहे एक यात्री ने जब अपनी विंडो सीट बदलने से इनकार किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि झांसी स्टेशन पर विधायक के समर्थकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 6 से 8 लोग ट्रेन में घुसकर उस यात्री को लात-घूंसों और चप्पलों से पीटते हैं। इस दौरान विधायक खुद सामने खड़े नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में विधायक का सुरक्षाकर्मी भी शामिल था।

पीड़ित यात्री की नाक टूट गई और खून बहने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी ने विधायक राजीव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 7 दिन में जवाब मांगा है। हालांकि घायल यात्री ने जीआरपी में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
रेलवे पुलिस ने पुष्टि की है कि झगड़ा सीट बदलने से इनकार करने पर हुआ था और विधायक के समर्थकों ने मारपीट की है। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ने रेल मंत्री से भी कार्रवाई की मांग की है।