IMG 20250624 WA0054

डुमरिया में बंद घर का ताला तोड़कर जेवर-नकदी की चोरी, गांव के ही शातिर चोर पर शक

खबर को शेयर करें

डुमरिया: डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़ाकाजिया टोला छमड़ाघुट्टू गांव में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात, नकदी और कीमती बर्तनों की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार 10 दिनों के बाद घर लौटा तब इस घटना की जानकारी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच जारी है।जानकारी के अनुसार पीड़ित डुमकी बास्के ने बताया कि वे 13 जून को परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बाहर गए थे।

जब वे 22 जून को लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। घर की तलाशी लेने पर स्पष्ट हुआ कि चोरों ने घर से जेवर, नकदी और बर्तन चोरी कर लिए हैं।परिवार को शक है कि गांव का ही रहने वाला सिकंदर सोरेन इस चोरी के पीछे हो सकता है। डुमकी बास्के ने बताया कि सिकंदर पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है और वह इलाके का कुख्यात चोर माना जाता है।इस संबंध में डुमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में घर से कई कीमती सामानों की चोरी की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।