1000207305

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का इंग्लैंड में इतिहास, एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा शतक…

खबर को शेयर करें
1000207305

Azad Reporter desk: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शानदार इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर नया कीर्तिमान बनाया। पंत ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस कारनामे को अब तक सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे।

उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 70वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। इससे पहले पहली पारी में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया था। पंत की इस पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।