1000206916

UP बोर्ड 2026: अब नहीं होगा पेपर लीक, AI से होगी हाईटेक निगरानी, बोर्ड मुख्यालय में बनेगी ‘कंप्यूटर वॉल’…

खबर को शेयर करें
1000206916

Azad Reporter desk/ Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) अब अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। वर्ष 2026 की परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए हाईटेक निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार समय रहते पूरी तैयारी की जा रही है। पिछले साल समय और बजट की कमी के कारण AI निगरानी सिस्टम लागू नहीं हो पाया था लेकिन 2026 की परीक्षा में इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।

क्या होगी इस व्यवस्था की खासियत?
•परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में लगाए जाएंगे मोशन सेंसर युक्त AI कैमरे।
•सभी कैमरे की फीड सीधे प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय की ‘कंप्यूटर वॉल’ से जुड़ी होगी।
•अगर किसी केंद्र में कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत अलर्ट मिलेगा।
•इससे प्रश्नपत्र लीक और अन्य गड़बड़ियों पर लगाम लगेगी।

इस बार टेंडर प्रक्रिया को दो भागों में बांटा जाएगा पहला AI सेवा प्रदाता एजेंसी के लिए और दूसरा स्ट्रांग रूम व कंप्यूटर वॉल के निर्माण के लिए। यह व्यवस्था दो चरणों में लागू की जाएगी ताकि प्रतिस्पर्धा बढ़े और लागत भी नियंत्रित रहे।

इस हाईटेक निगरानी योजना के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका है। अगस्त 2024 से इस पर काम शुरू हो चुका है और इस बार इसे समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अगर यह योजना समय पर लागू हो जाती है तो यूपी बोर्ड देश का पहला ऐसा शिक्षा बोर्ड बन जाएगा जो प्रश्नपत्रों की निगरानी के लिए पूरी तरह से AI तकनीक का इस्तेमाल करेगा।