1000206914
|

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प…

खबर को शेयर करें
1000206914

Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने मोहर्रम के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, जुलूस मार्ग पर बिजली, पानी तथा सुरक्षा बलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी। थाना प्रशासन ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई और व्यवस्थाओं का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना था जिसे पूर्ण सफलता के साथ संपन्न किया गया।

इस बार मोहर्रम का पर्व शांति, सम्मान और समर्पण की भावना के साथ मनाने का संकल्प लिया गया है।