एक साथ जले 50 ट्रांसफार्मर, कई इलाकों में अंधेरा, बिजली बहाल करने में लगेंगे 5 दिन,बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था…

Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में हाल की भारी बारिश के कारण बिजली विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जमशेदपुर और आदित्यपुर इलाके में 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए हैं जिससे कई इलाकों में बिजली गुल है। बिजली विभाग का कहना है कि व्यवस्था को पूरी तरह ठीक करने में 5 दिन तक का समय लग सकता है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के इंजीनियर लगातार जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में जुटे हैं। अब तक 16 ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली बहाल कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर को ठीक करने में 10 से 15 हजार रुपये तक का खर्च आ रहा है जिसमें 3 हजार रुपये लेबर का है। हर दिन सात ट्रांसफार्मर मरम्मत किए जा रहे हैं।
मानगो के बालीगुमा फीडर क्षेत्र में 8 ट्रांसफार्मर जल गए हैं। इनमें से चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत पूरी कर ली गई है और इन्हें वापस मोहल्लों में लगाकर बिजली बहाल कर दी गई है।
मानगो के अभिलाषा अपार्टमेंट, MGM मेडिकल कॉलेज का बॉयज हॉस्टल और आसपास के इलाके अब भी बिजली संकट से जूझ रहे हैं। मरम्मत का कार्य लगातार जारी है।
बारिश के कारण कुछ इलाकों में बिजली के पोल भी गिर गए हैं हालांकि ट्रांसफार्मरों के खराब होने की संख्या पोल की तुलना में ज्यादा है। बिजली विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है ताकि जल्द से जल्द सभी इलाकों में बिजली बहाल की जा सके।