IMG 20240126 WA0076

Jamshedpur Flag Hoisting: मदरसा बाग ए आएशा में झंडातोलन कार्यक्रम का आयोजन

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Flag Hoisting News:आज दिनांक 26/01/24 शुक्रवार को बाग-ए-आयेशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया 

IMG 20240126 WA0074

आज़ाद नगर थाना के प्रभारी श्री मिथिलेश कुमार ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेते हुए, बाग-ए-आयेशा के चेयरपर्सन जेबा कादरी और अन्य सदस्यों मुसैयाब रजा, अलीशा महविश, अनम यूसुफ, सामिया फिरदौस और बाग ए आयशा की सभी स्टूडेंट्स ने मिलकर 10:45 बजे भारतीय ध्वज का अभिषेक किया।

IMG 20240126 WA0073

प्रोग्राम की शुरुवात कुरान की तिलावत से हुई और बच्चियों ने मिल कर राष्ट्रीय गीत गया।

IMG 20240126 WA0075

अंत में मुख्य अतिथि को शॉल और मेमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया