Jamshedpur Flag Hoisting: मदरसा बाग ए आएशा में झंडातोलन कार्यक्रम का आयोजन
Jamshedpur Flag Hoisting News:आज दिनांक 26/01/24 शुक्रवार को बाग-ए-आयेशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया

आज़ाद नगर थाना के प्रभारी श्री मिथिलेश कुमार ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेते हुए, बाग-ए-आयेशा के चेयरपर्सन जेबा कादरी और अन्य सदस्यों मुसैयाब रजा, अलीशा महविश, अनम यूसुफ, सामिया फिरदौस और बाग ए आयशा की सभी स्टूडेंट्स ने मिलकर 10:45 बजे भारतीय ध्वज का अभिषेक किया।

प्रोग्राम की शुरुवात कुरान की तिलावत से हुई और बच्चियों ने मिल कर राष्ट्रीय गीत गया।

अंत में मुख्य अतिथि को शॉल और मेमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया