1000205724

बहरागोड़ा में भारी बारिश से सब्जी की फसल पूरी बर्बाद, 200 एकड़ में किसानों की मेहनत पर पानी फिरा…

खबर को शेयर करें
1000205724

Jharkhand: विगत दिनों बहरागोड़ा प्रखंड में हुई भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। महुलडांगरी, बामडोल, गुहियापाल और रंगुनिया गांव के खेतों में पानी भर जाने से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है।

गांव के किसानों हेमंत पैरा, बुधु दंडपाठ और मानिक दंडपाठ ने बताया कि करीब 200 एकड़ ज़मीन पर सब्जी की खेती की गई थी लेकिन बारिश के कारण खेतों में जलजमाव हो गया है। इससे सब्जी के पौधे सड़ने लगे हैं और उत्पादन पूरी तरह से रुक गया है।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।