1000205213

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी, सात बार आया कॉल…

खबर को शेयर करें
1000205213

Azad Reporter desk: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और पटना के एसएसपी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि रात 8:52 बजे से 9:20 के बीच उन्हें दो मोबाइल नंबरों 6305129156 और 9229567466 से लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए। इसके अलावा मोबाइल नंबर 7569196793 से रात 8:57 पर MMS/SMS के जरिए भी धमकी दी गई।

धमकी में कहा गया कि अगर वे एक विशेष राजनीतिक पार्टी पर बयान देना बंद नहीं करेंगे तो इसका गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्हें दस दिन में जान से मारने की बात भी कही गई।

सांसद कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की धमकियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और प्रशासन को इस मामले में तुरंत और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।