1000205205

बोकारो में अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, बांग्लादेश तक होती थी हथियारों की सप्लाई…

खबर को शेयर करें
1000205205

Jharkhand: झारखंड के बोकारो जिले में अवैध हथियारों के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। बेरमो अनुमंडल के जरीडीह बाजार में चल रही एक गुप्त गन फैक्ट्री का एसटीएफ और एटीएस की टीम ने भंडाफोड़ किया है। यहां से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियारों के पुर्जे, हथियार बनाने की मशीनें, और करीब 50 कार्टन अवैध शराब बरामद किए गए हैं।

इस फैक्ट्री से हथियार बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों में भेजे जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में बिहार के मुंगेर और खगड़िया जिले के दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है जबकि मैरेज हॉल और गोदाम का मालिक सूरज साव फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह अवैध हथियार फैक्ट्री जरीडीह पश्चिमी पंचायत के कलाली रोड स्थित कावेरी मैरेज पैलेस और उसके सामने बने गोदाम में संचालित हो रही थी। वहां कबाड़ के व्यापार की आड़ में यह अवैध काम किया जा रहा था।

इस कार्रवाई को पश्चिम बंगाल एसटीएफ और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। टीम ने बेरमो थाना और गांधीनगर थाना की मदद से मैरिज हॉल को चारों ओर से घेरकर छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम बीते दो-तीन दिनों से गुप्त निगरानी कर रही थी।

इससे पहले धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में भी एसटीएफ की टीम ने इसी गिरोह के तार पकड़ते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। उन सूत्रों को जोड़ते हुए जांच की कड़ी बोकारो के जरीडीह बाजार तक पहुंची।

पुलिस को शक है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों की तस्करी में शामिल है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है।