1000204209

JAC Board Scrutiny 2025: मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स आज से कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन…

खबर को शेयर करें
1000204209

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्र-छात्राओं को अपने प्राप्त अंकों में संदेह है वे आज यानी 19 जून से 28 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रूटनी आवेदन जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके तहत मैट्रिक के छात्रों को प्रति विषय ₹450 और इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रति विषय ₹750 शुल्क देना होगा। यह प्रक्रिया केवल थ्योरी (लिखित परीक्षा) की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मान्य होगी। प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के लिए स्क्रूटनी स्वीकार नहीं की जाएगी।

स्क्रूटनी के दौरान यदि उत्तर पुस्तिका के अंदर किसी प्रश्न को अंक मिले हैं लेकिन वे मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हुए हैं तो उस स्थिति में योग में सुधार किया जाएगा। साथ ही अगर कोई उत्तर बिना मूल्यांकन के छूट गया है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा। हालांकि जिन प्रश्नों का पहले से मूल्यांकन हो चुका है उनका दोबारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

JAC ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्क्रूटनी के बाद अंक बढ़ने की संभावना कम होती है। इसलिए मैट्रिक में अनुत्तीर्ण छात्रों को सलाह दी गई है कि वे स्क्रूटनी के परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना 2025 की सप्लीमेंट्री परीक्षा या 2026 की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।छात्र अधिक जानकारी के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।