टाटा स्टील हादसा!! ट्रेन हादसे में ठेका मजदूर की मौत के तीन दिन बाद 7 लाख मुआवज़े और मासिक सहायता पर हुआ समझौता…

Jamshedpur news: जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी में 15 जून की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कंपनी परिसर के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से ठेका मजदूर सुनील कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे।मृतक सुनील कुमार सिंह बिहार के सासाराम के रहने वाले थे। उनकी शादी 14 महीने पहले हुई थी और तीन महीने की एक छोटी बेटी भी है। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस दुखद घटना के बाद परिवार ने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और उचित मुआवज़े की मांग की। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना के बाद टाटा स्टील के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की।
हालात तब बदले जब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ टाटा स्टील प्रबंधन से मुलाकात की और परिवार की बात अधिकारियों तक पहुंचाई। तीन दिनों की बातचीत और दबाव के बाद समझौता हुआ।
समझौते के अनुसार—
•पीड़ित परिवार को 7 लाख रुपये का चेक दिया गया।
•मृतक की पत्नी को 60 वर्ष की उम्र तक हर महीने 20 हजार रुपये और पीएफ (प्रोविडेंट फंड) सहित अन्य लाभ दिए जाएंगे।
समझौता होने के बाद ही परिवार ने शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव ले जाने की अनुमति दी।

