बागबेड़ा में छठे दिन बहाल हुई पानी की आपूर्ति, स्टैंडबाय मोटर गायब, पंचायत प्रतिनिधि भी अनजान…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में छह दिनों बाद बुधवार को पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। कॉलोनी के रोड नंबर-1 स्थित पंप हाउस की मोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप थी। मोटर की मरम्मत और पुनः इंस्टॉल करने में समय लग गया लेकिन अब भी स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पंप हाउस में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया दूसरा मोटर गायब हो गया है। मोटर चोरी की आशंका जताई जा रही है लेकिन पंचायत प्रतिनिधि इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले की लिखित शिकायत जल्द ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उपायुक्त को दी जाएगी।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस में कार्यरत ऑपरेटर राम सिंह को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। ग्राम जल स्वच्छता समिति को उसे नियमित वेतन देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पंप हाउस की इमारत काफी जर्जर हो चुकी है जहां मोटर और बिजली के बोर्ड लगे हैं।
आए दिन प्लास्टर गिरने से जान-माल का खतरा बना रहता है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने और पंप हाउस की मरम्मत की मांग की है।

