1000203856

UIDAI जल्द लॉन्च करेगा ‘E-Aadhaar’ मोबाइल ऐप: अब घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता और जन्मतिथि…

खबर को शेयर करें
1000203856

Azad Reporter desk: आधार कार्ड अपडेट के लिए अब नहीं लगानी होगी केंद्रों के चक्कर मोबाइल ऐप से मिलेगा सब कुछ!!आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही ‘E-Aadhaar’ नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है जिसके जरिए लोग अपने आधार कार्ड की जानकारी अब घर बैठे ही अपडेट कर सकेंगे।

इस ऐप की मदद से यूजर्स अपना नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसे जरूरी विवरण बिना किसी दफ्तर गए अपडेट कर पाएंगे। इससे आम लोगों को आधार केंद्रों पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने जानकारी दी कि अभी देशभर में मौजूद लगभग 1 लाख आधार अपडेट मशीनों में से 2,000 मशीनों को इस नए सिस्टम से जोड़ा गया है। इससे अपडेट प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाएगी।

E-Aadhaar ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

•नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसे विवरण अपडेट करने की सुविधा

•QR कोड आधारित आधार शेयरिंग की सुविधा

•मोबाइल-टू-मोबाइल और ऐप-टू-ऐप आधार वेरिफिकेशन

•आधार डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से शेयर और ट्रांसफर करने की सुविधा

हालांकि UIDAI की ओर से इस ऐप को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही आम जनता के लिए लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने Aadhaar Good Governance Portal भी लॉन्च किया था जिसका मकसद आधार से जुड़े प्रोसेस को तेज, पारदर्शी और आसान बनाना है। अब UIDAI QR कोड-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम भी लाने की तैयारी कर रहा है जिससे होटल चेक-इन, ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन और सरकारी सेवाओं में पहचान की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।