कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल, नाली न होने से जर्जर सड़क तालाब में तब्दील, लोग हैं परेशान…

Jharkhand: झारखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में बारिश ने परेशानियां बढ़ा दी हैं ।
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार रात से हो रही बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है।
इलाके की जर्जर सड़कों पर न तो नालियों की कोई व्यवस्था है और न ही पानी निकासी का रास्ता। ऐसे में हल्की बारिश भी पूरी सड़क को तालाब में तब्दील कर देती है। इससे बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही स्थिति होती है। कपाली के कई वार्डों में आज भी जल निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं है। कीचड़ और भरे पानी के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासी शानूर रहमान ने बताया कि कपाली में नगर परिषद बने कई साल हो चुके हैं लेकिन हालात आज भी गांवों से भी बदतर हैं। लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था सुधारी जाए और सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो इस बार भी कपाली के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।