1000203681

कुछ इस तरह भारत में दिख रहा है बारिश का असर!! गुजरात में बीते 48 घंटे में 22 लोगों की मौत, NDRF चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन…

खबर को शेयर करें
1000203681

Azad Reporter desk: गुजरात में मूसलधार बारिश के चलते बीते 48 घंटों में 22 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की जान गई जबकि बुधवार को बोटाद जिले में एक कार नदी में बह गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग अब भी लापता हैं।

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मुताबिक बोटाद जिले में 9 लोगों को ले जा रही एक ईको कार बारिश के कारण उफनती नदी में बह गई। टीम कमांडर विनय कुमार भाटी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद NDRF की टीम राजकोट से रवाना हुई लेकिन सड़कों पर भारी जलभराव होने से रेस्क्यू टीम को अंदरूनी रास्तों से पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं।

टीम शाम करीब 7:30 बजे बोटाद पहुंच पाई और रात 11:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान चार शव बरामद किए गए दो लोगों को जिंदा बचाया गया, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है।

सौराष्ट्र और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जिलों में तेज धाराओं में लोग बहते दिखे। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

एहतियात के तौर पर भावनगर जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।NDRF की 6वीं बटालियन ने वडोदरा से जानकारी दी है कि राज्य के कई जिलों जूनागढ़, द्वारका, पोरबंदर, अमरेली, राजकोट, भावनगर, कच्छ, वलसाड, गांधीनगर, सूरत और पाटन में कुल 12 टीमें तैनात की गई हैं।

राज्य के आपातकालीन आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बारिश की स्थिति को लेकर 25 प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की और जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

गुजरात में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं लेकिन हालात फिलहाल नियंत्रण में नहीं हैं।