1000203678

झारखंड समेत देशभर के यात्रियों के लिए खुशखबरी : सिर्फ 3 हजार रुपये में पूरे साल हाईवे पर करें सफर, टोल टैक्स की झंझट खत्म…

खबर को शेयर करें
1000203678

Azad Reporter desk: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए फास्टैग आधारित वार्षिक पास योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी। इसके तहत अब सिर्फ 3,000 रुपये में निजी वाहन मालिक पूरे एक साल तक हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर कर सकेंगे।

यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो अक्सर राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करते हैं और बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराना उनके लिए परेशानी बन जाता है। अब उन्हें केवल एक बार सालाना शुल्क देना होगा और फिर वे 1 साल या अधिकतम 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक बिना रुके सफर कर सकेंगे।

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए मान्य होगा। ट्रक, बस जैसे व्यावसायिक वाहन इस योजना में शामिल नहीं किए गए हैं।

इस योजना से हाईवे पर टोल प्लाजा की लंबी कतारों में कमी आएगी और लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।वार्षिक पास को NHAI की वेबसाइट, सड़क परिवहन मंत्रालय की साइट और राजमार्ग यात्रा ऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा।

यह सुविधा झारखंड के लोगों के लिए भी राहत भरी है खासकर उन यात्रियों के लिए जो रांची, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों से नियमित रूप से हाईवे के माध्यम से बाहर यात्रा करते हैं।