1000203582

चक्रधरपुर में नाली से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी…

खबर को शेयर करें
1000203582

Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित इतवारी बाजार के पास बुधवार सुबह एक नाली से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 9 बजे नाली में शव देखा जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय तेलाइ लोहार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तेलाइ इलाके में दुकानों में पानी पहुंचाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी की बीमारी थी। आशंका जताई जा रही है कि वह शौच के लिए नाली के पास गया होगा तभी मिर्गी का दौरा पड़ने से वह नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।