1000203580

पश्चिमी सिंहभूम के लोटापहाड़ स्टेशन के पास एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया…

खबर को शेयर करें
1000203580

Jharkhand: चक्रधरपुर और सोनुआ रेलवे स्टेशन के बीच लोटापहाड़ स्टेशन के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। शव को देखकर सबसे पहले एक गुजर रही ट्रेन के चालक ने लोटापहाड़ स्टेशन को इसकी सूचना दी जिसके बाद तत्काल डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्ति की हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार कर की गई है। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर लाठी-डंडे से पिटाई के भी निशान पाए गए हैं जिससे हत्या की बेरहमी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के कारण सोनुआ और लोटापहाड़ के बीच रेलवे ट्रैफिक बुधवार सुबह तक प्रभावित रहा।

पुलिस इस घटना को आपराधिक साजिश मान रही है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।