झारखंड JAC ने रद्द की JETET 2024 परीक्षा, 3.65 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा…

खबर को शेयर करें
1000203577

Jharkhand: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर JETET 2024 के पहले जारी किए गए विज्ञापन को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा नई नियमावली के तहत आयोजित की जाएगी जिसके लिए जल्द ही नया विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

पिछले वर्ष JAC ने 23 जुलाई से 26 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस दौरान करीब 3.65 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों को अब नई तारीखों और दिशा-निर्देशों का इंतजार करना होगा।

JAC ने यह स्पष्ट किया है कि जिन्होंने पहले आवेदन किया था और फीस जमा की थी उन्हें दोबारा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। यह फैसला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर लिया गया है जिसे मंत्री रामदास सोरेन की मंजूरी मिल चुकी है।

JETET 2024 को स्थगित करने का कारण सिलेबस में पाई गई खामियां थीं। आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1300 रुपये था, जबकि SC/ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये निर्धारित किया गया था।

झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद बीते 25 वर्षों में JETET परीक्षा सिर्फ दो बार आयोजित हुई है। पहली बार 2013 में परीक्षा हुई थी जिसमें 68,000 अभ्यर्थी सफल हुए थे। दूसरी बार 2016 में परीक्षा कराई गई,m जिसमें 53,000 उम्मीदवार सफल हुए। इसके बाद पिछले 9 वर्षों से यह परीक्षा नहीं हो पाई है जिससे उम्मीदवारों में नाराजगी थी।