जमशेदपुर में भारी बारिश का कहर: पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा…

खबर को शेयर करें
1000203508

Jamshedpur news: जमशेदपुर में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

IMG 20250618 WA0011

मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 8:30 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तेज हवाएं और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे मानगो, बागबेड़ा और अन्य निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

इन्हीं हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। जहां इन कक्षाओं के साथ अन्य कक्षाएं भी चलती हैं वहां भी प्राथमिक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा, “बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।