मानगो में पानी की परेशानी की होगी जांच, 125 करोड़ की योजना पर उठे सवाल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो में लोगों को लंबे समय से पानी की परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब इस मामले की जांच होगी। विधायक सरयू राय की मांग पर पेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव स्तर से जांच कराई जाएगी। यह जांच 125 करोड़ रुपये की मानगो जलापूर्ति योजना पर होगी जो पिछले 10 साल से चल रही है।
विधायक ने बताया कि इस योजना में कई बड़ी गड़बड़ियां हैं। उन्होंने खुद इंटकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और कई चौंकाने वाले तथ्य सामने लाए।इंटकवेल में काई और जलकुंभी जमा है जिससे पानी का बहाव रुक रहा है।
6 में से सिर्फ 3 पंप ही थोड़े-थोड़े काम कर रहे हैं। पानी साफ करने की मशीनें बंद पड़ी हैं। पानी में क्लोरीन और फिटकरी बिना माप के डाली जा रही है।
किस मोहल्ले में कितना पानी जाता है इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। जोन नंबर 6 को ज़्यादा पानी दिया जा रहा है बाकी जोन में बहुत कम सप्लाई हो रही है। जोन 6 के लिए अलग पाइपलाइन बिछाई गई लेकिन उसका कोई आधिकारिक कागज़ नहीं है।
मानगो में पाइपलाइन में पानी का प्रेशर नहीं होता इसलिए लोग मोटर से पानी खींचते हैं। इस वजह से दूसरे मोहल्लों में पानी पहुंच ही नहीं पाता। करीब दो लाख लोग रोज पानी की दिक्कत का सामना कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि जब तक इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने विभाग से पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड भी मांगा है ताकि यह देखा जा सके कि कहां-कहां पानी ठीक से नहीं पहुंच रहा।