धालभूमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : बस और हाइवा की टक्कर में 11 यात्री घायल, 9 रेफर किए गए MGM अस्पताल…

Jamshedpur news: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बस और हाइवा वाहन की आमने-सामने टक्कर में 11 महिला-पुरुष यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह शंकरी बस पश्चिम बंगाल से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी तभी अचानक एक हाइवा वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मौका पाकर बस और हाइवा दोनों के चालक वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सेवा ही धर्म सामाजिक संस्था के एंबुलेंस से सभी घायलों को धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 9 घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर MGM अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज सीएचसी धालभूमगढ़ में जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फरार चालकों की तलाश की जा रही है।

