नाम वंदे भारत लेकिन सेवा में फेल!! पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगा बड़ा इल्जाम,बासी खाना परोसे जाने का आरोप,यात्रियों ने जताई नाराज़गी…

Azad reporter desk: पटना से टाटानगर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 21894) में सोमवार को यात्रियों को खराब और बासी खाना परोसा गया। ट्रेन का किराया 1850 रुपये है जिसमें से 530 रुपये सिर्फ खाने के लिए वसूले जाते हैं लेकिन खाने की हालत इतनी खराब थी कि यात्रियों ने नाराज़ होकर फूड मैनेजर का घेराव कर डाला।
इस मामले की शिकायत जमशेदपुर वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव सतीश कुमार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि रात को परोसा गया खाना दिन में दिए गए खाने का बचा हुआ हिस्सा था जिससे बासी खाने की बदबू आ रही थी। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट भी किया और लिखा कि “प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस देश को तोहफे में दी है लेकिन रेल अधिकारी इसे बर्बाद करने पर तुले हैं।”
सतीश सिंह ट्रेन के C-4 कोच में सीट नंबर 43 पर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब वे ट्रेन में चढ़े उस समय कोच की सफाई चल रही थी लेकिन उसमें से बदबू भी आ रही थी।
जब यात्रियों ने इस पर सवाल उठाए तो फूड मैनेजर गौरव सिंह ने कहा कि उन्हें जो खाना पटना स्टेशन से दिया गया उन्होंने वही परोसा है। उन्होंने खुद को आदेश का पालन करने वाला बताया और मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कोच से चले गए।