रेलवे का निर्माण कार्य बना लोगों के लिए बड़ी परेशानी, सालगाझड़ी स्टेशन पर थर्ड भी लाइन का काम शुरू, 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में रेलवे की ओर से चल रहा निर्माण कार्य अब यात्रियों के लिए भारी मुसीबत बनता जा रहा है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से महज तीन किलोमीटर दूर सालगाझड़ी स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दे रहा है लेकिन इसके कारण 19 जून से 24 जून तक 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
इससे जमशेदपुर और आसपास के यात्रियों को सफर में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें—
•हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (अप एवं डाउन):20, 21, 22 और 23 जून को रद्द
•टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन:19 और 24 जून को रद्द
•टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन:20 और 24 जून को रद्द
•झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन (अप एवं डाउन):22 और 24 जून को रद्द
रेलवे का कहना है कि सालगाझड़ी में तीसरी लाइन जोड़ने का काम जरूरी है ताकि भविष्य में ट्रेनों की संख्या और गति दोनों को बढ़ाया जा सके। इससे मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा।ट्रेनों के रद्द होने से रोज़ाना सफर करने वाले नौकरीपेशा लोग छात्र और छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को यह काम गर्मी की छुट्टियों या कम भीड़-भाड़ वाले समय में करना चाहिए था।
अब तक रेलवे की तरफ से रद्द की गई ट्रेनों के बदले कोई वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा नहीं हुई है। इससे लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबरों पर रद्द ट्रेनों की पूरी जानकारी उपलब्ध है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “थर्ड लाइन का काम बहुत जरूरी था। इससे भविष्य में ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी और लोगों को लंबे समय में फायदा मिलेगा। कुछ दिन की असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”फिलहाल रेलवे ने यह साफ नहीं किया है कि रद्द ट्रेनों की सेवा कब दोबारा शुरू होगी लेकिन उम्मीद है कि 24 जून के बाद धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा।