जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, जिला पुलिस ने जारी की 32 कुख्यात अपराधियों की सूची…

खबर को शेयर करें
1000203113

Jamshedpur news: जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में जिला पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में जमशेदपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 32 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी की है। इन सभी पर CCA (अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत तड़ीपार करने या एक वर्ष तक जेल भेजने की सिफारिश उपायुक्त से की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन अपराधियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, रंगदारी, सुपारी किलिंग, अवैध वसूली, धमकी, अवैध हथियार रखना और मारपीट जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।

अपराधियों की सूची में सबसे अधिक नाम उलीडीह, जुगसलाई, परसुडीह, बागबेड़ा, गोलमुरी, टेल्को, बिरसानगर, सोनारी, कदमा, मानगो, सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना क्षेत्रों से हैं। पुलिस का उद्देश्य इन अपराधियों की जड़ों को उखाड़ फेंकना और आम जनता को एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।

थाना वार अपराधियों की सूची इस प्रकार है—

•उलीडीह: गुड्डू पांडेय, विवेक तिवारी, मो. शहनवाज, बॉबी पॉल, अविनाश

•जुगसलाई: मनीष सिंह, नगमा खातुन उर्फ लाली, निजाम, सरफराज उर्फ तिल्ली

•परसुडीह: शाहिल यादव

•बागबेड़ा: अजय मल्ला (शातिर चोर)

•गोलमुरी: कालू

•टेल्को: संजय बंगाली, बृजनंदन पाठक, रवि सरकार

•बिरसानगर: राहुल लोहार, दीपु ओझा

•सोनारी: गोलू मछुआ

•कदमा: तनवीर उर्फ गोरा, मुकेश विभर, राहुल पंडित, प्रशांत कुमार, विक्की नंदी

•मानगो: संजर अहमद, सुनील ठाकुर•सीतारामडेरा: राहुल राय

•सिदगोड़ा: प्रभाष सिंह, अक्षय सिंह, अंशू चौहान, गोलू, चन्ने, निक्के

इन अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और ये शहर के शांति और व्यवस्था में बाधा बनते जा रहे थे। अब पुलिस इन पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई कर इन्हें शहर से बाहर करने या जेल भेजने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसके साथ ही शहर में सक्रिय 20 बड़े अपराधी गिरोहों के कुल 164 सहयोगियों की पहचान भी कर ली गई है। इन्हें प्रतिदिन अपने-अपने थानों में हाजिरी देने के आदेश दिए गए हैं। इन पर स्थानीय थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मिलकर विशेष निगरानी रख रही है। यदि इनमें से कोई भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया गया या बिना सूचना थाने में अनुपस्थित रहा तो उस पर भी CCA, गुंडा एक्ट या अन्य सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान में स्पष्ट कहा गया है कि जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। अब शहर में कोई भी अपराधी सुरक्षित नहीं रहेगा। कानून का पालन न करने वालों को या तो जेल भेजा जाएगा या शहर से तड़ीपार कर दिया जाएगा।

SSP ने यह भी साफ किया कि अब कोई भी अपराधी राजनीतिक, जातीय या सामाजिक संरक्षण की आड़ में नहीं बच पाएगा। कानून सभी के लिए एक समान है और उसका पालन अनिवार्य है।