जमशेदपुर के MGM अस्पताल में महिला मरीज़ को किया गया नजरअंदाज!!! कर्मचारी हंसी-मज़ाक में व्यस्त…

खबर को शेयर करें
1000203032

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना में स्थित नए MGM अस्पताल में लापरवाही और अव्यवस्था की खबरें अब आम होती जा रही हैं। आए दिन यहां से कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता है जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। कभी मरीज को सही इलाज नहीं मिल पाता तो कभी डॉक्टर और स्टाफ समय पर मौजूद नहीं रहते।

अब इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार डिमना स्थित इस नए MGM अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला इलाज के लिए जरूरी कागज़ बनने का इंतज़ार कर रही है लेकिन वहां मौजूद दो अस्पताल कर्मचारी अपनी डेस्क पर हंसी-मज़ाक और बातचीत में व्यस्त नजर आते हैं। जब महिला ने उनसे कागज़ जल्दी बनाने की बात कही तो कर्मचारी गुस्से में जवाब देने लगे। हालांकि Azad Reporter की टीम इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है लेकिन यह वीडियो सोमवार शाम से सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और खूब वायरल हो रहा है।

https://x.com/Ansari_Asp/status/1934618933371285711?t=Zdp-odBuSEU53AB3uDcZog&s=19

यह वीडियो शाहबाज़ अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा सोमवार को X पर साझा किया गया है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री सरयू राय और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और ऐसे गैर-जिम्मेदार व कठोर अस्पताल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें।

क्या नया MGM भी पुराने अस्पताल की तरह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में हो रहा है विफल।