जमशेदपुर के मानगो कुमरुम बस्ती में ड्राइवर ने की आत्महत्या, पत्नी ने फंदे से लटका देखा तो मचाया हड़कंप…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित कुमरुम बस्ती में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां 45 वर्षीय ड्राइवर सुमन कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छह बच्चे हैं और वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था।
घटना सोमवार देर शाम की है। बताया जा रहा है कि जब सुमन की पत्नी और बच्चे काम से घर लौटे तो उन्होंने उसे फंदे से झूलता पाया। यह दृश्य देख पत्नी ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमन को फंदे से उतारकर MGM अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार सुमन कुमार सिंह नशे का आदी था और लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान भी नजर आ रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि करने में जुटी है।

