सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में ‘AASRA FOUNDATION’ की शुरुआत, अब शिक्षा से वंचित बच्चों को मिलेगा नया सहारा…

Jharkhand/ सरायकेला-खरसावां: जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली के अलबेला गार्डन में सोमवार 16 जून को ‘AASRA FOUNDATION’ की शुरुआत की गई।

यह फाउंडेशन खास तौर पर महिलाओं की एक पहल है जिसका मकसद है आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बच्चों को पढ़ाई का मौका देना।

फाउंडेशन की प्रेसिडेंट शमा ने बताया कि कई बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी या काम के कारण समय नहीं निकाल पाते। ऐसे बच्चों को जब भी समय मिलेगा उन्हें यहां आसरा फाउंडेशन में पढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व सांसद सुमन महतो और कपाली नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरवर आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

‘आसरा फाउंडेशन’ अब ऐसे बच्चों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर सामने आया है।

