फिर एक बार Air India ड्रीमलाइनर में तकनीकी गड़बड़ी, हांगकांग से दिल्ली आ रहा विमान बीच रास्ते लौटा…

खबर को शेयर करें
1000201245

Azad Reporter desk: हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के संदेह के चलते वापस हांगकांग लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था।

सोमवार सुबह यह विमान रवाना हुआ था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के बाद पायलट ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत वापस लौटने का फैसला लिया।

विमान हांगकांग में सुरक्षित लैंड कर गया और सभी यात्रियों व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गौरतलब है कि यह घटना कुछ ही दिन बाद घटी है जब इसी मॉडल का एक विमान अहमदाबाद से लंदन जाते समय हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 270 लोगों की जान चली गई थी जिनमें 241 विमान में सवार थे और 29 ज़मीन पर मौजूद लोग शामिल थे।हादसा मेघाणीनगर क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में हुआ था।

हादसे में पांच एमबीबीएस छात्रों की भी मौत हुई थी। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का इलाज जारी है।यह बीते कुछ दिनों में AIR INDIA प्लेंस में तकनीकी गड़बड़ी की चौथी-पांचवीं घटना है। सवाल ये उठता है क्या ये सब महज इत्तेफाक है या फिर कोई बड़ी चूक की ओर इशारा?